20 मई 2014 - 16:40
सीका कॉंफ़्रेंस में ईरान की मौजूदगी महत्वपूर्ण।

राष्ट्रपति ने एशिया में सहभागिता और विश्वास बहाली के उपायों की कान्फ़्रेंस सीका में ईरान की मौजूदगी को क्षेत्र के स्थायित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रभावी बताया है।

राष्ट्रपति ने एशिया में सहभागिता और विश्वास बहाली के उपायों की कान्फ़्रेंस सीका में ईरान की मौजूदगी को क्षेत्र के स्थायित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रभावी बताया है।
डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार की सुबह सीका के दो दिवसीय शिखर कॉंफ़्रेंस में भाग लेने के लिए चीन के शंघाई नगर रवाना होने से पहले तेहरान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्व समुदाय और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता पर प्रभाव की दृष्टि से इस कॉंफ़्रेंस में ईरान की मौजूदगी का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस कॉंफ़्रेंस में भाग लेने के बाद वे चीन के राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात चीत होगी। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि सीका शिखर कॉंफ़्रेंस के अवसर पर वे अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी भेंट तथा वार्ता करेंगे।
ज्ञात रहे कि एशिया में सहभागिता और विश्वास बहाली के उपायों की कान्फ़्रेंस सीका का गठन वर्ष 1992 में हुआ था और अफ़ग़ानिस्तान, आज़रबाइजान, बहरैन, कम्बोडिया, चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इराक़, जार्डन, क़ज़ाकिस्तान, क़िरगिज़िस्तान, मंगोलिया, पाकिस्तान, फ़िलिस्तीन, दक्षिणी कोरिया, रूस, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब इमारात, उज़बेकिस्तान और वियेतनाम इसके सदस्य देश हैं।

टैग्स